Connect with us

Faridabad NCR

समाज के अच्छे लोगो के साथ पुलिस कमिश्नर ने की बैठक

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने आज अपने ऑफिस सेक्टर 21C के सभागार में फरीदाबाद शहर के अच्छे और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले लोगों के साथ बैठक की है।
पुलिस कमिश्नर ने बैठक की शुरुआत बहुत ही उत्साहित करने वाले सन्देश *माना की अँधेरा घना है लेकिन दिया जलाना कहाँ मना है* से की। उन्होंने कहा कि *मुझे क्या लेना देना की यह सोच बदलनी होगी*  *अपना व्यवहार बदलना होगा तब हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं*
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि समाज के अच्छे लोगों को समस्या की बजाय समाधान का हिस्सा बनना चाहिए, समाज में अच्छा प्रभाव रखने वाले लोगों से बैठक करने का मकसद है कि पुलिस और जनता एक दुसरे का परस्पर सहयोग कर एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके।
आम जनता और पुलिस के बीच जितना तालमेल बढेगा उतनी ही आपराधिक गतिविधियां कम होगी और उसका फायदा पूरे समाज को मिलेगा।
प्रभावशाली लोग अपने एरिया के अंदर नोजवान बच्चों पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि यही वह उम्र होती है जब बच्चा अपनी राह से आसानी से भटक सकता है।
उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनता पुलिस प्रशाशन का सहयोग करें। आपके एरिया में यदि कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति है तो पुलिस को बताएं, उससे पुलिस निपटेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बैठक होती रहनी चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए की घटना के समय ही पुलिस और पब्लिक की मुलाकात हो। अच्छे लोगों का नजरिया पुलिस के प्रति अच्छा ही रहता है और बुरे लोग पुलिस को बुरी नजर से देखते हैं।
पुलिस कमिश्नर नें कहा कि अपने बच्चों का ध्यान रखें, हमें उस नब्ज को पकड़ना है जब बच्चा छोटी उम्र में ही छोटे छोटे अपराध कर अपराध की दुनिया में कदम रखता है और फिर एक बड़ा अपराधी बन जाता है। हमें बच्चों को अपराध करने से शुरू में ही रोकना है ताकि अपराधी नाम की चीज हमारे समाज में ना रहे।
बच्चे छोटी उम्र में ही नशे का शिकार हो जाते हैं जो उन्हें अंधकार भरे रास्ते पर अग्रसर कर देता है और बाद में जब उन्हें नशा प्राप्त करने के लिए पैसे नहीं मिलते तो वह चोरी करना शुरू कर देते हैं जो कि उन्हें अपराध जगत में एक कदम ओर आगे ले जाता है।
जब भी आपको अपने एरिया में कोई बच्चा अपने रास्ते से भटका हुआ मिले तो उसे अच्छे से समझाएं, उसके परिवारजनों को इसके बारे में सूचित करें, उसे जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराएँ जितना हो सके उस बच्चे को एक सकरात्मक दिशा में आगे बढाने में मदद करें।
हमेशा सकारात्मक रहे सकारात्मक रहने से हमारे व्यवहार और विचार में सही दिशा में बदलाव आता है।
बैठक में मौजूद श्री राम जुनेजा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि मार्केट में रोड पर दुकानों से 3 फुट दूरी तक पीली पट्टी लगाई जाए ताकि उस पट्टी से आगे कोई भी दुकानदार सामान ना रखें इससे ट्रैफिक जाम नहीं हो पाएगा।
जिस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि व्यापार मंडल के लोगों के साथ विचार विमर्श कर इस पर कार्य किया जाएगा।
बैठक में मौजूद सभी लोगों ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के द्वारा लागू किया गया बीट सिस्टम के बारे में सराहना की है। उन्होंने कहा कि बीट सिस्टम से वह अपनी बात आसानी से अपने बीट इंचार्ज के पास रख सकते हैं और उसका समाधान वहीं पर कर सकते हैं।
इस दौरान गाँव कोर से सरपंच श्री केसर, गाँव भवई से श्री विजेंदर प्रसाद, गाँव बडोली से श्री वीरपाल चन्देला, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष श्री राम जुनेजा, आदर्श नगर बल्लभगढ़ से श्री प्रवीन कुमार, त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ से श्री संदीप चौहान, संजय कॉलोनी NIT से श्री बैजु गिरी, गाँव भोपनी से श्री सतपाल, ओल्ड फरीदाबाद से श्री नितिन सिंगला, सेक्टर 21 से श्री कुलदीप सरदार, गाँव अनंगपुर से प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी, गाँव अनंगपुर से श्री वेदपाल पुत्र अतर सिंह, गाँव अनंगपुर ग्रीन फील्ड से श्री वीरेंदर उर्फ़ बिन्दे, विष्णु कॉलोनी से श्री चन्द्र पाल, गाँव शाहजहांपुर से पूर्व सरपंच श्री कृष्ण सिंह, श्री लाल सिंह, बल्लभगढ़ से विनोद गोस्वामी, DK शर्मा, गाँव छायंसा से श्री राजेश भाटी, सेक्टर 16-17 से पार्षद छतर सिंह, RWA से श्री बलवान शर्मा, श्री कश्मीरी दुआ, गाँव लकडपुर से श्री अजय भडाना, रिषी पाल अम्बावता सेक्टर 19/19 से , सदर बल्लभगढ़ से श्री विक्रम सिंह, गाँव नंगला से सरपंच श्री राजेंद्र सिंह, तिगांव से सरपंच श्री जसबीर सिंह, बल्लभगढ़ से श्री आजाद सिंह, गाँव फतेहपुर सदर बल्लभगढ़ से सरपंच श्री महेन्द्र कुमार व ओल्ड फरीदाबाद से श्री महेन्द्र  कुमार वर्मा मौजूद रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com