Faridabad NCR
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने डीसीपी बल्लबगढ कार्यालय में डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग कर अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 सितंबर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने डीसीपी बल्लबगढ़ के कार्यालय में बल्लबगढ़ जोन के पुलिस अधिकारियो के साथ क्राइम मीटिंग ली। बैठक में डीसीपी बल्लबगढ राजेश दुग्गल, एसीपी बल्लबगढ़ मुनीष सहगल, एसीपी तिगांव राजेश कुमार लोहान सहित बल्लबगढ़ जोन के सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी प्रभारियों क्राइम रिब्यू मीटिंग में अपराध में अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने मीटिंग के दौरान कहा कि एरिया में किसी भी क्राइम की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियो को सूचित करे। किसी एरिया में होने वाले क्राइम जैसे लडाई-झगडे, चोरी व अन्य क्राइम को लेकर एरिया को चिन्हित करे। क्राइम को रोकने के लिए एरिया में गस्त बढाए।
ग्राम प्रहरी
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम प्रहरी/ वार्ड के द्वारा अपने क्षेत्र में रहने वाले हर व्यक्ति की जानकारी एप्लीकेशन पर अपलोड करते है। ग्राम प्रहरी के द्वारा नशा तस्करी पर भी लगाम, नशे की समस्या से निपटने के लिए ग्राम प्रहरी और वार्ड प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में नशा करने वालों और नशा बेचने वालों का डाटा तैयार करे। इसके अलावा आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी करते रहे। जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस चुका है उनके माता-पिता से बात करके उसका नशा छुड़वाने का प्रयास किया जाए ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सके। ग्राम प्रहरी अपराधियों पर नजर रखने के साथ-साथ,गांव में अकेले रह रहे बुजुर्गों का डाटा भी जुटाए। साथ ही बुजुर्गों को किसी भी मदद की आवश्यकता होने पर उन्हें मदद दी जानी चाहिए। प्रहरी को एप्लीकेशन पर अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखनी है। ग्राम प्रहरी गांव में पनप रही पारिवारिक रंजिश पर नजर रखेगा और इसकी सूचना अधिकारियों को देगा ताकि भविष्य में कोई अपराध होने से रोका जा सके।
जीरो टॉलरेंस
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा से करे। पुलिसकर्मी अपने काम के प्रति जिम्मेदार बने। शिकायत से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करे। मुकदमों में धारा लगाने व हटाने का काम गलत मनसा से ना करे। थाने में आए शिकायतकर्ता के साथ अच्छा बर्ताव करें और तुरंत कार्रवाई करें । जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के मुताबिक अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शित करें। अगर किसी ने गडबडी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। संबंधित ईंचार्ज व एसएचओ के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई। अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को “हीरो ऑफ द वीक” प्रोग्राम के तहत सम्मानित किया जाएगा। फीडबैक सेल के माध्यम से पीड़ितों से उनकी शिकायत का फीडबैक लेकर पुलिस सेवाओं में सुधार करे। इसके लिए पुलिस अधिकारी जनता के फीडबैक के आधार पर पुलिस सेवा में सुधार करना सुनिश्चित करें तथा पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से सुनकर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करें।
पुलिस आयुक्त ने आदेश दिए कि आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल दोषियों की धर-पकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, दर्ज आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असला को पकड़ने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करे। उन्होंने जिला के मोस्टवांटेड इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ट्रैफिक
बल्लबगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस आयुक्त ने, एसीपी सिटी बल्लबगढ़ मुनीष सहगल को एसीपी ट्रैफिक बल्लबगढ़ नियुक्त कर अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं।