Connect with us

Faridabad NCR

पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C में सोलर पैनल सिस्टम व वाटर रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने किया उद्घाटन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 मई, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज सेक्टर 21c स्थित अपने कार्यालय में सोलर पैनल सिस्टम व वाटर रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर सिस्टम का उद्घाटन किया। इस अवसर संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, डीसीपी सेन्ट्रल जसलीन कौर, एसीपी मुख्यालय अभिमन्यु गोयत, एसओ भारतेंन्द्र एसीपी के साथ गुडियर कम्पनी की तरफ से मैनिफेक्चरिंग डायरेक्टर सुधीर वैजनापुरकर, HR Director, LT Team Manager अभिषेक, Legal Counsel Company Secretory अनुप, Plant Head बल्लबगढ़ योगेश, Ekohum Foundation से Project Head आशुतोष शर्मा व नवजोती इंडिया फाउडेसन से Manager शिल्पा के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी और अन्य आगंतुक मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त व मंच पर मौजूद अन्य अतिथियो को पौधा भेंट करके प्रोग्राम की शुरुआत की गई। प्रोग्राम के दौरान मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य ने सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी देकर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होने बताया कि गर्मी के दिनों में लाईट चली जाने पर जनरेटर का प्रयोग किया जाता है जिससे वायु प्रदूषण होता है। जनरेटर से ऑफिस के सभी कार्यालयो व थाना में पूर्ण रुप से बिजली देना संभव नही होता है। जिससे कार्य प्रभावित होते हैं। फरीदाबाद की गुडियर इंडिया लि0 कम्पनी द्वारा सोलर पैनल सिस्टम व रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का सीएसआर के तहत इंस्टोलेशन कराकर पुलिस का सहयोग किया है। सोलर पैनल को EKOHUM कम्पनी ने स्थापित किया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय के साथ साथ सेक्टर-31, मुजेसर, सारन, सेक्टर-8, आदर्श नगर, शहर बल्लबगढ़ में भी सोलर पैनल स्थापित किए गए है। स्थापित किए गए सोलर पैनल से प्रति वर्ष करीब 122000 यूनिट बिजली का उत्पादन करके प्रति वर्ष करीब 8.5 लाख रुपए के बिल की बचत की जा सकेगी। सोलर पैनलों की लाईफ 25 साल होगी तथा बैटरी की लाईफ 5 साल रहेगी। इस प्रोजक्ट से करीब 85.3 टन कार्बनडाई आक्साईड रिड्यूस की जा सकेगी। सोलर पैनल 110 किलोवाट के है। जिसमें करीब 200 पैनल 100 बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो करीब 1 करोड़ से भी अधिक लागत से तैयार किए गए है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में 40 किलोवाट, थाना सेक्टर-31, सारन, मुजेसर में 15-15 किलोवाट तथा सेक्टर-8 व आदर्श नगर में 10-10 किलोवाट तथा थाना शहर बल्लबगढ़ में 5 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल सिस्टम लगाए गए है। सभी सोलर पैनल हाईब्रिड तकनीकी के है। जिनमें पॉवर बैकअप के साथ साथ अधिक बिजली को इलैक्टिक ग्रिड को सप्लाई किया जा सकेगा।

इसके साथ ही कार्यालय पुलिस आयुक्त व 3 थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए गए है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनने के पश्चात अब वर्षा के जल का उपयोग ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने में किया जा सकेगा। इन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की कैपेसिटी करीब 56 लाख लीटर है जो पूर्णतः रिचार्ज होते है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के 2-2 टेंक थाना सेक्टर-31, सारन व मुजेसर तथा एक टेंक पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21-सी में स्थापित किए गए है। इन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की लागत करीब 25 लाख रुपए आई है। इसके बनने से आसपास लगे हुए पानी के पंप में जल की कमी नहीं होगी और वह लंबे समय तक चल सकेंगे। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कहा कि इस प्रकार के वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सभी को आवश्यकता है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद के अन्य संस्थानों में भी इस प्रकार की रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने चाहिए। इसके साथ ही उन्होने पुलिस थाना के अधिकारी/कर्मचारी को सोलर पैनल व हार्वेस्टिंग सिस्टम की देख रेख का भी विषेश ध्यान रखने की बात कही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com