Faridabad NCR
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अनाथ बच्चों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाही के साथ-साथ जनहित कार्य भी किया जा रहे हैं, जिसके निरंतर में 19 अक्टूबर को फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने ग्रीनफील्ड स्थित SOS बालग्राम में अनाथ बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां सांझा की है। पुलिस आयुक्त ने बालग्राम पहुंचकर बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी तथा मिठाइयां व उपहार भेंट किये। इस दौरान अभिषेक जोरवाल पुलिस उपायुक्त मुख्यालय फरीदाबाद भी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना स्तर पर भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्लम क्षेत्र के लोगों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है और बच्चों व बुजुर्गों को मिठाई व उपहार भेंट किये हैं।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री ओम प्रकाश सिंह, IPS के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस ने यह सराहनीय कार्य किया है।