Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने आज सभी डीसीपी एसीपी के साथ बैठक कर पुलिस ड्यूटी के संबंध में अवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस का काम है अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना और पीड़ित को न्याय दिलाना।
सभी पुलिसकर्मियों को नेक नीति से कार्य करना चाहिए दीन दुखी की मदद करें।
सभी अपने-अपने थाना एवं चौकियों में आमजन के लिए मटका रखें ताकि बाहर से आने वाले फरियादियों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारा एक ही मूल मंत्र होना चाहिए कि जो करें उसका परिणाम अच्छा हो जिससे कि समाज में उसका संदेश अच्छा जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को समझाया जाए कि खोरी गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना कर रही है।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने अति सराहनीय कार्य किया है बारिश के मौसम में अंडर पास एनएचपीसी और ओल्ड में पानी भर जाता था जिसके कारण वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता था।
नागरिकों की सुविधा को देखते हुए दोनों अंडर पास में एमसीएफ फरीदाबाद की मदद से पंप लगा दिए गए हैं ताकि बारिश होने पर साथ-साथ पानी को निकाला जा सके और जाम से निजात मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो फरीदाबाद पुलिस ने 1 लाख पौधारोपण का लक्ष्य लिया है उसको हमें पूरा करना है।