Faridabad NCR
पुलिस आयुक्त विकस कुमार अरोड़ा ने कोतवाली थाने का किया औचक निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा तथा डीसीपी मुख्यालय नीतिश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ एनआईटी जोन में थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। सभी पुलिसकर्मी अपने काम में लगे हुए थे। थाना में संतरी ड्युटी पर मौजूद सिपाही नितिन ने पुलिस कमिश्नर को सलामी दी।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस आयुक्त आफिस से बिना पूर्व सूचना के थाना कोतवाली पहुंचे गए। थाना प्रभारी रामबीर सिंह के साथ थाना के मालखाना, किचन, बाथरुम, टॉयलेट, पीने का पानी और थाना में जवानों के रहने के रुम का निरीक्षण किया। इसके बाद थाने के रजिस्ट्रर की जाँच की। पुलिस आयुक्त ने थाना के सुव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा की सफाई स्वस्थ रहने की सर्वोतम रास्ता है बताकर सभी पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देने को कहा।
पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को सेवा-भाव और सहयोग पूर्ण काम करने को कहा और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना के भोजन की गुणवत्ता की जाँच की तथा खाने को ऐसे ही बनाये रखने की बात कही।
इसके बाद पुलिस आयुक्त ने थाना कोतवाली के अंतर्गत पुलिस चौकी पीपी नंबर 2 का भी दौरा किया। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार के साथ चौकी के रसोईघर, स्नानघर, शौचालय, पीने का पानी और चौकी में जवानो के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया। चौकी की व्यवस्था देखकर खुश होते हुए पुलिस आयुक्त ने चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी के प्रशंसा पत्र देने की अनुशंसा कर पुलिसकर्मियों को सहानुभूतिपूर्वक सेवा भाव व मानवीय व्यवहार बनाते हुए काम करने को कहा।