Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही पुलिस को एक और उपलब्धि हाथ लगी है। थाना डबुआ पुलिस ने गुम 3 बच्चों सहित महिला को ठीक हालत मे बरामद करके सकुशल परिवार के हवाले किया है।
आपको बताते चले की महिला दिनांक 15 नम्बर को अपने 3 बच्चों के साथ घर से बिना बताये कही चली गई थी, महिला की बड़ी बेटी की उम्र 8 वर्ष, बेटे की उम्र 5 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र 3 वर्ष है और अपने बच्चों सहित लापता हो गई थी, जिस पर थाना डबुआ में अभियोग दर्ज कर महिला व बच्चों की तलाश डबुआ पुलिस ने शुरु कर दी थी।
थाना डबुआ पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स माध्यम से महिला और बच्चों को सुरक्षित हालत मे बरामद कर परिवार के हवाले कर दिया है।