Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : टाउन नंबर 3 चौकी प्रभारी एसआई सोमपाल की टीम ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस को सूचना मिली कि दिमागी रूप से कमजोर एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
लड़की के परिजनों ने बताया उनकी लड़की दिमागी रूप से कमजोर है और वह बिना बताए कहीं चली गई है।
लड़की के परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें इसकी कोई खबर नहीं लग पाई है।
पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 इंचार्ज SI सोमपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़के की तलाश करने के लिए टीम गठित की जिसमें EASI संजय, HC संदीप, सिपाही तरुण और महिला सिपाही दीपा शामिल थी।
पुलिस टीम द्वारा SCB पलवल में तैनात महिला ASI शीतल व फरीदाबाद के सिपाही मोहन लाल की मदद से कड़ी मशक्कत के पश्चात मात्र 4 घंटों में बल्लभगढ़ फ्लाईओवर पर लड़की की तलाश कर ली गई।
इसके पश्चात महिला को सकुशल बरामद करके सीडब्ल्यूसी और मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
अपनी बेटी को वापस पाकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और फरीदाबाद पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।