Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नवीन नगर पुलिस चौकी टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सुचना पर शराब की अवैध तरीके से स्पलाई करने वाले आरोपी बीरपाल निवासी निखिल बिहार इसमाईलपुर फरीदाबाद को इसमाईलपुर चौक से शाम के समय एक स्कूटी पर 4 पेटी देसी शराब के साथ धर दबौचा है।
पुलिस प्रवक्ता, ए.सी.पी. श्री आदर्श दीप सिंह ने पुलिस जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने आरोपी की स्कूटी में से 82300/- नगद बरामद भी किये है।
पूछताछ मे आरोपी की गाडी क्रेटा से 24 पेटी देसी शराब और 10 पेटी देसी शराब आरोपी के घर से बरामद हुई है। आरोपी ने बताया की वह अपने भानजो ज्ञानेंद्र और जयबीर के लिए काम करता है। आरोपी के दोनों भानजें अभी फरार है।
आरोपी जयबीर के खिलाफ थाना पल्ला मे पहले भी अवैध शराब तस्करी के 4 मुकदमें दर्ज है, इस के अलावा आरोपी ज्ञानेंद्र के खिलाफ थाना पल्ला में पहले भी अवैध शराब तस्करी के 6 मुकदमे दर्ज है, आरोपीयों की तलाश के लिए रेड की जारी है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होगे। गिरफ्तार आरोपी बीरपाल को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।