Connect with us

Faridabad NCR

प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने फरीदाबाद के मुकदमें में उद्घोषित चल रहे आरोपियों को पकडने के आदेश दिया है। आदेश पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 के प्रबन्धक निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर-11  ण्भारी प्रदीप की टीम ने आरोपी संजय को सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजय उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के गांव याकुत पुर, सिकन्दराबाद का रहने वाला है।
थाना प्रबंधक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संजय फरीदाबाद के अजरौंदा और ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आर.वी.ए.रियल डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के नाम का ऑफिस बनाकर लोगों को ठगता था। आरोपी एडवरटाइजमेंट के लिए ऑनलाईन वेबसाइट बनाकर, अखब़ारों में विज्ञापन प्रकाशित करवा कर और पर्चा बँटवाने के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाता था। आरोपी बड़े प्लॉटों के खरीददारों को प्लॉट की रजिस्ट्री कर देता था। किन्तु प्लॉट की रजिस्ट्री में लोकेशन नही दर्शाता था। आरोपी मजदूर लोगों को छोटे प्लॉट बेचने पर केवल रशीद देता था। कुंडली खंगालने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद में 38 धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज है। जिसमें से उत्तर प्रदेश के नोएडा के गौतमबुद्धनगर में 26, दिल्ली के सरिता विहार में 7, फरीदाबाद के थाना सेक्टर-7 में 3 और थाना सुरजकुंड में 2 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी ने प्लॉट के नाम पर, लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं। आरोपी दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र में ही लोगों को ठगता था। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को पुनः अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com