Faridabad NCR
हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियो को पुलिस चौकी अंखीर की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 जनवरी। बात दे कि 16 जून को पुलिस चौकी अनखीर में हरीश वासी गांव बडखल ने एक लडाई-झगडे की शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि उसका लडका विवेक अपनी मां को अस्पताल में लेकर जा रहा था। रास्ते में सफी उर्फ छोटू, सबीला, साहिद उर्फ कल्लू, शाहरूख, मोईन, रूकसीना, साहीरा, मुस्कान वासी गांव बडखल के द्वारा कुर्सी डालकर रास्ता रोका गया था। कुर्सी हटाने के लिये कहा तो वो सभी गन्दी गन्दी गालिया देने लगे और उन्होने कुर्सी हटाने से मना कर दिया उसके बाद जब विवेक वापस घर आ रहा तो रास्ते में विवेक को उपरोक्त आरोपियो द्वारा घेर लिया और उसकी गाडी पर पत्थर मारने शुरू कर दिये जब विवेक ने अपनी जान बचाने के भागने लगा तो बीच में ही सफी, साहिद, शाहरूख, मोईन ने विवेक को पकड लिया जिसके हाथ में धारदार लोहे के एंगल व बेसबोल के डन्डे ले रखे थें। जिन्होने विवेक को जान से मारने की नियत से सिर में चोट मारी। जिसके संबंध में थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान डॉक्टर की राय पर हत्या के प्रयास की धारा जोडी गई है।
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी टीम ने आरोपी मोहम्मद सफी उर्फ छोटू व मोइन खान को सेक्टर-21 सी के एऱिया से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामले में आरोपी शाहरुख को पूर्व में गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।