Faridabad NCR
पुलिस चौकी बस स्टेण्ड की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशलपाल के द्वारा अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी बस स्टेण्ड की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी शिव सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लबगढ़ में शिव सिंह वासी गांव जहरा जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल कृष्णा कालोनी सेक्टर-25 NIT ने बल्लबगढ़ एरिया से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में 13 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस चौकी के द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी संजू वासी आदर्श नगर बल्लबगढ़ को रेलवे रोड़ बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।