Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस चौकी पाली प्रभारी ने पुलिस का मानवीय चेहरा प्रस्तुत करते हुए क्रेशर जोन में कार्य कर रहे गरीब मजदूरों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया गया जिसमे 480 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस व पाली क्रेशर एसोसिएशन की तरफ से श्री संजय, ओझा, सुभाष, हरीश मित्तल धर्मवीर इत्यादि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पाली क्रेशर जोन में गरीब मजदूर लोग काम करते हैं जिन्हें अपने कार्य में व्यस्त होने की वजह से हॉस्पिटल जाकर वैक्सीन लगवाने का समय नहीं मिल पाता और न ही इन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के प्रति इतनी जागरूकता है जिसके चलते यहां पर कार्य करने वाले मजदूर वैक्सीनेशन से वंचित रह जाते हैं। पूरे देश में फैल रहे कोरोना के आंमिक्रान वेरिएंट के प्रभाव को देखते हुए चौकी प्रभारी ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके इस कैंप का आयोजन करवाया जिसमें लोगों को वैक्सीनेशन डोज लगाई गई। फरीदाबाद पुलिस पहले भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है और भविष्य में भी नागरिकों की भलाई के लिए इस प्रकार के सराहनीय कार्य करती रहेगी।