Faridabad NCR
पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने घर से गुम हुई 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बरामद कर परिवार से मिलाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लभगढ़ श्री जयवीर राठी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 8 प्रबंधक नवीन कुमार की टीम ने 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सही सलामत बरामद कर परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 10 के डीएलएफ में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला 16 अप्रैल की रात को पार्क में घूमने के लिए निकली थी। जो काफी समय बाद भी घर नहीं पहुंची। बुजुर्ग महिला के परिवार वालों ने पुलिस चौकी सेक्टर 11 में करीब 9:30 पर बुजुर्ग महिला के घर से जाने की सूचना दी।
पुलिस चौकी सेक्टर 11 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने चौकी में सूचना दर्ज कर कंट्रोल रूम में भेज कर फरीदाबाद के सभी थानों और चौकियों में महिला के गुम होने के संबंध में सूचना भिजवाई। पुलिस चौकी इंचार्ज ने महिला की तलाशी के लिए एक स्पेशल टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने महिला के फोटो पुलिस के द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया ग्रुप में भेज कर महिला की तलाश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
पुलिस टीम ने महिला को सेक्टर 11 थी प्रत्येक पार्क आसपास के होटल, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन पर महिला को तलाश किया। अंत में महिला को सेक्टर 11 की एरिया से पुलिस के अपने सूत्रों के माध्यम से आज सुबह करीब 10:00 बजे बरामद कर लिया गया है। थाना प्रबंधक ने महिला के परिवार वालों को फोन के द्वारा सूचित किया जिस पर तुरंत महिला के परिवार वाले आना में उपस्थित हो गए और अपनी मां को पाकर बहुत खुश होते हुए थाना प्रबंधक नवीन कुमार और उनकी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।