Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी सेक्टर-21डी ने दिनांक 17 मार्च को गुड्डु निवासी एस जी एम नगर ने सूचना की उसकी लडकी घर से बिना बताये कही चली गई है। जिस पर तुरन्त थाना एन आई टीम में भा0द0स0 के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लडकी की तलाशी शुरु कर दी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि लडकी की तलाश के लिए ASI हरबीर,मुख्य सिपाही उमेद व महिला सिपाही मोनिका को नियुक्त किया गया।
पुलिस टीम ने बताया कि लडकी के बारे में सोशल मीडिया में फोटो की मद्द से तलाशी की गई। लडकी के रिशतेदारों के घर फोन कर पता किया गया। जो लडकी नही मिली।
लडकी के बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यमों स पता लगाया कि लडकी अलवर राजस्थान में है। जिसपर कार्रवाई करते हुए लडकी को पुलिस टीम ने बरामद कर फरीदाबाद लाया गया।
लडकी के परिजानो को सूचना पर चौकी बुलाया जो बाद कानूनी कार्रवाई लडकी को परिजनो के हवाले किया।
लडकी के घर वालों ने पुलिस टीम का तह दिल से आभार वक्त किया।