Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस टीम चौकी सेक्टर 21 डी ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता हुई एक 35 वर्षीय महिला को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी चौकी सेक्टर 21 डी ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता 35 वर्षीय महिला के पति ने चौकी आकर दरखास्त दी कि उसकी पत्नी घर से काम करने के लिए गई हुई थी जो अभी तक वापस नहीं लौटी है इस पर तुरंत प्रभारी चौकी सेक्टर 21 डी ने पुलिस टीम गठित की जिसमें मुख्य सिपाही गुरदीप सिंह, सिपाही हरीश वह महिला सिपाही मोनिका शामिल थे।
पुलिस टीम ने तुरंत लापता 35 वर्षीय महिला की खोजबीन शुरू कर दी कि वक्ता महिलाओं के रिशतेदारों के घर फोन कर पता किया गया और लापता महिला की फोटो खींचकर थाना क्षेत्र के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में डाली और गाड़ी से अनाउंस किया।
पुलिस टीम ने लापता 35 वर्षीय महिला की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी और उनको ढूंढने में सह-पुलिसकर्मियों की मदद मांगी।
जिसके पश्चात पुलिस चौकी सेक्टर 21डी की टीम ने महिला को ढूंढ लिया और सही सलामत परिवारजनों के हवाले कर दिया।
महिला के घर वालों ने पुलिस टीम का तह दिल से आभार वक्त किया।