Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना, चौकी एवं मिसिंग सेल को तलाश करने के आदेश जारी किये है। जिसपर कार्रवाई करते पुलिस चौकी सेक्टर-46 ने नाबालिक लडकी को तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी को मुकेश निवासी फरीदाबाद जो कि एक अध्यापक का काम करते हैं ने सूचना दी की उसकी लडकी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसपर तुरंत मुकदमा दर्ज कर नाबालिक लडकी की तलाश करने के लिए पुलिस टीम बनाकर तलाश शुरु कर दी।
पुलिस टीम ने नाबालिक लडकी के गुम होने कि सूचना कन्ट्रौल रुम में दी। फोटो पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुपो में साझा की तथा लडकी के फोन नम्बर को भी ट्रेस पर लगा दिया।
इलेक्ट्रॉनिक्स की मद्द से लडकी का पता शिवपुरी मध्यप्रदेश का चला। जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए लडकी को पुलिस टीम ने बरामद कर फरीदाबाद लेकर आये। लडकी के माता पिता भी चौकी में ही बुलाये।
पुलिस ने लडकी से घर से जाने का कारण पूछ तो बताया कि माता पिता ने मुझे किसी बात को लेकर डांट दिया था। जो कि पीडिता लडकी ट्रेन से मध्य प्रदेश चली गई थी।
पुलिस टीम ने लडकी के माता पिता को हिदायत दी की वह अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योकि बच्चे अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गये तो उनकी जिन्दगी बर्बाद हो सकती है। आपने बच्चों को अकेला न छोडे।
पुलिस टीम ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर लडकी को उसके परिवार को सौंप दिया। उन्होने पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया।