Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना सराय ख्वाजा एरिया में गांजा बेचने वाले एक आरोपी को थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथिलेश सिंह पुत्र नरेश निवासी संतोष नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस टीम थाना सराय ख्वाजा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूत्रों से उनको सूचना मिली थी कि एक आरोपी जो कि गांजा बेचने का काम करता है और गांजा लेकर सेक्टर 30 की तरफ से आ रहा है और संतोष नगर जाएगा जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी की गई।
रास्ते में पुलिस टीम को खड़ी देखकर आरोपी वापस मुड़कर भागने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी को भाग कर धर दबोचा।
आरोपी अपने हाथ में एक काली थैली लिए हुए था जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
जिस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना सराय ख्वाजा में वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश किया, माननीय अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है।