Faridabad NCR
घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली नौकरानी को पुलिस चौकी अनखीर ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी अनखीर में सेक्टर 21-C फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को उसने घर का सामान चैक किया तो पाया कि 70-100 ग्राम सोने के आभुषण, चांदी के सिक्के, एक घड़ी, 10, 50, 100, के नोट की गड्डी व 500-500 के लगभग 7 से 8 हजार रूपये और Apple का IPhone चोरी हो गये थे। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकूण्ड में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी प्रीती वासी गॉव जोठा, बांका, बिहार को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला यहां पिछले कई महिने से काम कर रही थी। घर में शिकायतकर्ता के बूढे माता-पिता के अलावा कोई नही था, इस बात का फायदा उठाते हुए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
अधिक पूछताछ व बरामदगी के लिए महिला आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।