Faridabad NCR
जुआ खिलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस थाना छांयसा की टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/20250210_192800.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों बुद्ध, प्रवीन, मानसिंह व मनोज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 09 फरवरी को पुलिस थाना छांयसा की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान टीम को गुप्त सुत्रों से गांव अटाली में जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी बुद्ध, प्रवीन, मानसिंह व मनोज वासी गांव अटाली, फरीदाबाद को अटाली घरखेडा रोड़ से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 3780/-रु बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ थाना छांयसा में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।