Faridabad NCR
थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम ने 3 भगोड़े आरोपियो को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 अप्रैल, बता दे कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पीओ/बेलजम्पर की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर मेहेन्द्र सिंह की टीम ने भगोड़े 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में कमरुदीन,नरेन्दर और हंसराज का नाम शामिल है। आरोपी कमरुदीन गांव जखोपुर सेक्टर-55 का रहने वाला तथा आरोपी हंसराज गांव कबूलपुर सेक्टर-58 फरीदाबाद, आरोपी नरेन्दर गर्ग कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
आरोपी कमरुदीन ने अपनी बेची हुई जमीन को किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कराकर 31 लाख 75 हजार रुपर की धोखा धडी कर रखी थी। इस संबंध में थाना सिटी बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज हुआ था आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था और कोर्ट से जमानत पर चल रहा था। जमानत पर आने की बाद अदालत में तारीख पेशी पर नहीं जाकर जमानत के नियमों की उल्लंघना की। आरोपी को पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी ।आरोपी को गुप्त सूचना पर कल सेक्टर-12 एरिया से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम ने आरोपी हंसराज को भी पीओ के मुकदमें में खेडीपुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने भाई के हिस्से की एक कैनाल जमीन किसी व्यक्ति को बेच दी थी। जिसका मुकदमा थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें आरोपी अदालत से जमानत पर था। जिसमें आरोपी माननीय अदालत तारीख पेशी पर नहीं जाता था । जिसको गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
आरापी नरेंन्दर कुमार ने वर्ष 2010 में सुनार की दुकान से 3 तोले सोना खरीदा था जिसका आरोपी ने 60 हजार रुपए का चैक दिया था। आरोपी के द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया था। जिसकी एनआई एक्ट की कम्पलैन्ट कोर्ट में दी गई थी। जिसपर माननीय कोर्ट के द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया था। जिसमें आरोपी वर्ष 2013 से पीओ चल रहा था। जिसको पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से बस स्टैण्ड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी नरेन्दर गुडियर कम्पनी में काम करता है।