Connect with us

Faridabad NCR

पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी ने सुरक्षा के मद्देनजर बम डिस्पोजल टीम के साथ मिलकर होटल डिलाइट ग्रैंड, महालक्ष्मी, पीएनबी बैंक, केनरा बैंक, अरावली गोल्फ क्लब, फोर्टिस हॉस्पिटल को चैक करके उनके कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी हेड क्वार्टर नीतीश अग्रवाल द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को उनके एरिया में स्थित बैंक होटल धर्मशाला इत्यादि स्थानों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर ने बम डिस्पोजल टीम के साथ मिलकर एरिया में स्थित कई स्थानों की चेकिंग की और उनमें तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कोतवाली नगर प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर व बम डिस्पोजल टीम द्वारा एरिया में स्थित पीएनबी व केनरा बैंक, फोर्टिस हॉस्पिटल तथा होटल डिलाइट ग्रैंड, महालक्ष्मी तथा अरावली गोल्फ कोर्स की अच्छे से चेकिंग की गई और वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे तथा एंट्री पॉइंट्स को चेक किया गया।

बैंक कर्मचारियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि आजकल अपराधी बैंक व एटीएम मशीन को लूटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं इसलिए बैंक तथा एटीएम में आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखें तथा एटीएम की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए गार्ड को हिदायत दें कि वह किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बचाया जा सके।

होटल मालिकों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान करना सुनिश्चित करें तथा उनके द्वारा आईडी दिखाने के पश्चात ही उन्हें होटल में रुकने की अनुमति प्रदान करें। होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री की जानी चाहिए और होटल स्टाफ को भी अच्छे से निर्देशित किया गया कि पैसों के लालच में आकर किसी भी व्यक्ति को बिना कागजात दिखाए अंदर आने की अनुमति न दें क्योंकि हो सकता है कि वह व्यक्ति किसी प्रकार का अपराधी हो और अपने आप को छुपाने के लिए या किसी भी वारदात को अंजाम देने की नियत से आपके होटल में रहने की कोशिश कर रहा हो। उन्होंने बताया कि यदि आपको कोई भी संदिग्ध प्रकार के व्यक्ति होटल में रहने के लिए किसी प्रकार का लालच दे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें और व्यक्ति को तब तक बातों में उलझा में रखें जब तक पुलिस आकर उसे उससे पूछताछ पूरी न कर ले।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री को नष्ट करने के लिए फॉर्म डिस्पोजल टीम हर वक्त तैयार है और अपने सुरक्षा उपकरणों की लगातार प्रैक्टिस करती रहती है ताकि सुरक्षा उपकरण उपकरणों में किसी भी प्रकार की खामी को समय रहते दुरुस्त किया जा सके और मुसीबत पड़ने पर इनका सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस समय-समय पर विभिन्न प्रकार की मॉक ड्रिल का आयोजन करती है जिससे भारी संख्या में पुलिस बल को ग्राउंड में देखकर नागरिकों के मन में भी सुरक्षा का भाव पैदा होता है। फरीदाबाद पुलिस किसी भी प्रकार के विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम हैं और इसी प्रकार आगे भी समय-समय पर विभिन्न स्थानों की चेकिंग तथा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com