Faridabad NCR
पुलिस चौकी नवीन नगर की चोरों पर कार्रवाई, 24 घण्टे में दो वारदातों को सुलझाया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाही की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाही करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने दो चोरी के मामलों को 24 घंटे में सुलझाया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहित वासी ईस्मालपुर, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी शिकायत मैं आरोप लगाया कि उसकी बाईक मिस्त्री की दुकान से कोई व्यक्ति मोबाईल फोन चोरी कर के ले गया। वहीं शांतनु मिश्रा वासी रोशन नगर फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि 10/11 अप्रैल की रात को उसके घर के सामने से कोई लोहे के सरिया चोरी कर ले गया। जिनकी शिकायत पर थाना पल्ला में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये।
उन्होने बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने कार्रवाही करते हुए मोबाईल चोरी के मामले में आरोपी अमन वासी शिव एन्कलेव पार्ट-3 इस्मालपुर, फरीदाबाद को अटल चौक से व सरिया चोरी के मामले में फारुख को पुस्ता रोड, बसंतपुर से काबू किया।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अमन आइस क्रिम की फैक्टरी में काम करता है और इस्मालपुर क्षेत्र में ही रहता है जब वह दुकान के सामने से गुजर रहा था तो दुकान में कोई नहीं था और उसने मोबाइल फोन चोरी कर लिया, वहीं फारुख कबाडी काम का काम करता है उसने 10/11 अप्रैल की रात को सरिया चोरी कर लिया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।