Faridabad NCR
थाना सराय ख्वाजा ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मात्र 8 घंटे में किया अवैध हथियार रखने वाले शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना सराय ख्वाजा ने सूत्रों की सहायता से आरोपी रवि को अवैध हथियार रखने के जुर्म में दिनांक 14 सितम्बर 2020 को रात करीब 8 बजे बजरंग चौक से गिरफ्तार किया जिसमे उससे एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे नशा करने की लत है जिसके चलते उसने फरीदाबाद सेक्टर 37 में शमशान घाट के पास एक व्यक्ति को कट्टा दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया था।
आरोपी रवि पुत्र राजेन्द्र मोलड़बंद कॉलोनी दिल्ली जोकि दिल्ली बॉर्डर का रहने वाला है। को थाना सराय ख्वाजा में दर्ज मुकदमा नंबर 220, धारा 379A IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से देशी कट्टा व छिना हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया है,आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता