Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना सराय ख्वाजा पुलिस को गस्त के दौरान एक लडकी लावारिस हालत में घूमती मिली। जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम एवं पता बताया।
थाना पुलिस सराय ख्वाजा ने लडकी बारे कंट्रोल रुम को सूचना दि और पुलिस के व्हाट्सएपों ग्रुप में लडकी फोटो डाली गई।
जिस पर मालूम हुआ कि लडकी नहर पार एरिया फरीदाबाद की रहने वाली है। जिसका गुपशुदगी का मुकदमा थाना BPTP में दर्ज है।
थाना BPTP को सूचना कर लडकी को उनके हवाले किया गया। थाना BPTP ने नाबालिक लडकी के घर वालो को सूचना देकर बुलाया गया।
लडकी के परिजनों ने बताया कि वे मेहनत-मजदूरी करते है जो काम पर चले गये थे। काम पर से घर आये तो पता चला की लडकी घर पर नही है।
लडकी घर से कुछ पैसे और कपडे लेकर चली गई है। जिसकी सूचना हमने थाना मे दी। पुलिस द्वारा थाना में मुकदमा दर्ज लडकी की तलाश शुरु कर दी थी।
थाना प्रबंधक BPTP ने बताया की आज लडकी को कानूनी कार्यवाई करने के उपरांत परिजनो के हवाले कर दिया है।