Faridabad NCR
थाना सारन एसएचओ रतन लाल ने गुरुद्वारा रोड पर मास्क बांटे और लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 अप्रैल वैश्कि महामारी कोरोना का कहर फरीदाबाद में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस आयुक्त ओ.पी.सिंह के दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए थाना सारन के प्रभारी रतनलाल व उनकी टीम के सदस्य थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकें में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे है तथा चालान भी काटे जा रहे है। इस अवसर पर लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना से बचना है तो मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा।
इसी कड़ी में आज थाना सारन एसएचओ रतन लाल ने जवाहर कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर लोगों को मास्क बांटे और लोगों कोरोना के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने पूरे बाजार में पैदल चलकर मास्क बांटे और लोगों को समझाया कि इस महामारी से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं और भीड़ में जाने से बचें। तभी हम कोरोना से जीत सकते हैं। थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोग जरूरत के अनुसार ही घर से बाहर निकलें और जरूरत न होने पर घरों में ही आराम करें।