Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी थाना सारन और उनकी टीम को एक लापता 19 वर्षीय युवती को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 2 जून 2021 को दोपहर 3:00 बजे एक राहुल नाम के शख्स ने हाजिर थाना आकर सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई है और लापता हो गई है।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर लापता 19 वर्षीय युवती की तलाश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
पुलिस टीम ने लापता 19 वर्षीय युवती की फोटो सहित सारी जानकारी पुलिस संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी और जगह-जगह जाकर पुलिस पीसीआर के द्वारा अनाउंसमेंट करा कर एवं सार्वजनिक जगहों पर लोगों से पूछताछ की गई और अपने सूत्रों और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का सहारा भी लिया गया, जिस पश्चात पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती को सकुशल ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया।
पुलिस टीम ने लापता 19 वर्षीय युवती को मात्र 3 घंटे में खोजकर परिजनों के हवाले कर दिया, जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।