Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना SGM नगर पुलिस को सुचना मिली की कुछ लोग NIT फरीदाबाद में जुआ खेल रहे है। जिसपर कार्यवाही करते हुए चौकी फारी सुरेन्द्र सिह ने एक टीम का गठन कर कार्यवाही छापेमारी की कार्यवाही की ।
पुलिस टीम मौका पर गई जहां आरोपीगण विजेंद्र कुमार निवासी NIT फरीदाबाद,गणेश निवासी नहर पार,विशाल वर्मा निवासी भगत सिंह कालोनी ,सौरभ सचदेवा बीपी एन आई टी ,गब्बर खान निवासी नंगला एनक्लेव ,सोहन सिंह निवासी पर्वतीय कालोनी ,सनी भाटिया डबुआ कालोनी ,इमरान फरियाद निवासी डबुआ कालोनी और राशिद निवासी गांव फतेहपुर तगा जुआ खेलते हुए मिले। जिनको पुलिस टीम ने काबू कर लिया।
आरोपियो से मौका से 81850 रुपये बरामद हुए आरोपियो पर थाना SGM नगर में जुआ अधिनियमों के तहत उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की गई