Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 जुलाई थाना खेड़ी पुल अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को देशी तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाउंसर है और अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। इससे पूर्व भी उस पर अनेक मुकद़्दमे दर्ज हैं।
जानकारी अनुसार थाना खेड़ी पुल अंतर्गत बशीर बाग कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद निवासी ओमप्रकाश भूरा उर्फ रूडल को पुलिस ने एक देशी तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पहलवान है और अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। बदमाश किस्म के आवारा लडक़ों के साथ इसका उठना-बैठना है। आरोपी युवक ने यह तमंचा एवं कारतूस उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित रौंद निवासी एक पहलवान से दंगल के दौरान खरीदी थी। अपनी हिफाजत के लिए यह अवैध हथियार रखता था और लोगों को डरा-धमकाने में प्रयोग करता था। पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक के खिलाफ मुकद्दमा नं. 228 धारा आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी भूरा के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद में मुकद्दमा नं. 176 दिनांक 1.6.17 एक्साईज एक्ट, ओल्ड फरीदाबाद में ही मुकद्दमा नं. 235 दिनांक 8.7.19 धारा 323, 506, 34 आईपीसी सहित एक्साइज एक्ट कलंद्रा में भी पेश हो चुका है।