Faridabad NCR
डबुआ थाना क्षेत्र में माह अक्टूबर में हुए झगडे के दौरान हत्या के मामले में पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अतंर्गत कार्रवाई करते हुए एक हत्या के मामले में आरोपी राकेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि 05 अक्टूबर को पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में दीपक वासी नेहरु कॉलोनी फरिदाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि पानी को लेकर रामसागर पक्ष के साथ झगडा हुआ था। झगडे में उसके पिता लक्ष्मण को चोटें लगी तथा लगी चोटों के कारण शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसपर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राकेश वासी गांव दुबारी जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल नेहरु कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि माह अक्टूबर में नीतिन के साथ पानी को लेकर झगडा हो गया था। झगडे के दौरान नीतिन के परिवार वाले भी आ गए थे जो झगडे में नीतिन के पिता लक्ष्मण को चोट लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए से भागा हुआ था। आरोपी पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। मामले में पूर्व में आरोपी अर्जुन व अर्जुन के पिता राम सागर को गिरफ्तार किया जा चुका है।