Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना चौकियों एवं मिसिंग सेल को पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने तलाशने के आदेश जारी किए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर ने 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को परिजनों के हवाले कर सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि दिनांक 20 जून को सुबह 11.30 बजे चौकी में एक महिला निवासी ओम इंकलेव अगवानपुर फरीदाबाद से सुचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एक पुलिस टीम गठित की।
पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर बच्चे के बारे में पता किया गया। पुलिस टीम ने 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को बसन्तपुर फरीदाबाद से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
बच्चे को पुलिस टीम चौकी में लेकर आये बच्चे के परिजनो को सुचना देकर इस बारे में बताया गया। बच्चे से परिजनों के सामने पूछने पर बच्चे ने कहा कि पढ़ाई को लेकर मां ने डांट दिया था जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गया था। उसकी मां अपने लड़के को देखकर बहुत खुश हुई।
पुलिस टीम ने लड़की के परिजनों को हिदायत दी और लड़की को फारिक किया जिस पर लड़की के परिजनों ने तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए उनके टीम ने पिछले सप्ताह में पुलिस चौकी के एरिया से गुमशुदा बच्चों लडका कृष्णा उम्र 11 वर्ष, लडका राज उम्र 12 वर्ष, लड़की मूवीन उम्र 16 वर्ष, लड़की यासमीन उम्र 14 वर्ष को शकुशल बरामद कर वारिसान के हवाले किया गया।
चौकी प्रभारी ने लोगो को अपने बच्चो का ख्याल व देखभाल रखने का संदेश दिया है।