Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना कोतवाली पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की आरोपी विशाल बटनदार चाकू लेकर हवाबाजी करता हुआ नीलम पुल के पास घूम रहा है। जिस सूचना पर कार्यवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को बटनदार चाकू सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहंचान विशाल निवासी धीरज नगर थाना पल्ला फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है आरोपी छोटी मोटी चोरी नशे की पूर्ती के लिए करता है उसने बटनदार चाकू ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड से रात के समय किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था।
आरोपी अपने दोस्तो में हवाबाजी के लिए बटनदार चाकू खरीद कर लाया था।
आरोपी ने पहले किसी भी थाने में किसी भी हिंसक घटना को अंजाम नही दिया है।
थाना प्रबन्धक ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना मिली जिसपर कार्यवाई करते हुए मुख्य सिपाही बिरन्द्र और मुख्य सिपाही अरविन्द ने आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार कि धारों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।