Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के सेक्टर 11 पुलिस चौकी की टीम ने घायल हुई एक महिला को अस्पताल पहुंचाया जिसकी बदौलत महिला का समय पर इलाज होने की वजह से महिला की जान अब खतरे से बाहर है।
पुलिस चौकी 11 के सब-इंस्पेक्टर दर्शन लाल अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर गस्त कर रहे थे। गस्त के दौरान देखा की बाटा मोड़ पर एक बाइक सवार व्यक्ति और एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर गिरे पडे थे।
महिला सड़क पर पडी दर्द से कराह रही थी। पुलिस टीम ने घायल महिला को तुरंत पुलिस की गाडी में बैठाया और बीके अस्पताल में ले जाकर ईलाज के लिए भर्ती कराया।
इसी दौरान पुलिस ने महिला के पति राजेश को सूचना दी और अस्पताल बुलाया। महिला के पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इन्द्रा कालोनी सैक्टर-7 के निवासी है।
इसके पश्चात महिला को उसके पति के हवाले कर दिया गया।
महिला के पति ने पुलिस टीम का उनकी मदद के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।
पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने टीम को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा पत्र देने का फैसला किया।