Faridabad NCR
फरीदाबाद के अस्पतालों में उपलब्ध बैड की संख्या प्रतिदिन उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल लॉन्च : डॉ गरिमा मित्तल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट डॉ गरिमा मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला में लगातार बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों और आम जनता को अस्पतालों में उपलब्ध बैड की सही सूचना उपलब्ध करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके लिए https://gdmahrheal.in के नाम से पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ गरिमा मित्तल ने अपने आदेशों में कहा कि पोर्टल पर प्रतिदिन समय से जिला के विभिन्न अस्पतालों में मौजूद बैड की स्थिति अपडेट करने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। यह नोडल अधिकारी अस्पताल एवं मेडिकल संस्थानों के बीच तालमेल करेगा और समय से पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड भी करेगा। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के लिए राहुल कुमार ईटीओ वेस्ट, एआई फैलहा हॉस्पिटल के लिए रोशन लाल आईटीओ वेस्ट, पार्क अस्पताल के लिए चंद्रशेखर आईटीओ वेस्ट, ओआरजी सेंट्रल अस्पताल के लिए राजेश शर्मा ईटीओ ईस्ट, फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल के लिए रमेश कुमार ईटीओ ईस्ट, एशियन अस्पताल के लिए सुग्रीव कुमार ईटीओ ईस्ट, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 के लिए देवेंद्र कुमार ईटीओ नॉर्थ, क्यूआरजी हॉस्पिटल मेडिकेयर के लिए नरेंद्र कुमार ईटीओ नॉर्थ और मेट्रो अस्पताल मेडिकेयर के लिए संजय कुमार ईटीओ नॉर्थ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की प्रतिदिन समय से सभी सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट की जाए।