Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशानुसार एवं पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता एवं अधिवक्ता अर्चना गोयल के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की टीम ने आज सुबह अजरोंदाँ चौक फरीदाबाद पर कार , बस, मारुति वैन टैक्सी , ऑटो , ट्रक, ट्रोला , ट्रैक्टर, मोटरसाईकल, स्कूटी के चालको को ज़ेब्रा लाइन के बारे में आज पूरी जानकारी दी गई व सभी को समझाया गया कि आपको जेबरा क्रॉसिंग पर कहां रुकना है सभी को ज़ेब्रा लाइन के पीछे करवाया गया क्यूँकि ज़ेब्रा लाइन पैदल सड़क पार करने यात्रियों के लिए होती है व सभी लोगो को बताया गया की आप ट्रैफिक के नियमों का पालन करो वरना 500 रुपए का चालान कही भी कट सकता हैं शहर में ट्रैफ़िक के सीसीटीवी हर जगह काम कर रहें हैं शहर में लाल बत्ती पार ना करें वरना आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियम का पालन करें पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें क्योंकि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में ट्रैफिक के चालान 10 गुना हो चुके हैं ना शौक ना मजबूरी कोविड 19 में मास्क लगाना हो गया बहुत ज़रूरी
सुबह-सुबह ड्यूटी जा रहे लोगों को बताया के आप घर से बाहर जाने से पहले मास्क ज़रूर लगाए वरना मास्क ना लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना है
आज इस जागरुक अभियान सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह सैनी, सौरव बिंदल, राम सिंह मोज़ूद रहें