Views: 14
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 अक्टूबर। नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में निगम द्वारा “पौठहोल रिपेयर एंड मैनेटेंनेंस वेन” शहरी क्षेत्र की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने के लिए एक नई और अभिनव पहल की गई है। इसके तहत “पौठहोल रिपेयर एंड मैनेटेंनेंस वेन” सेवा शुरू की शुरुआत की गई है, जो शहरवासियों को टूटी-फूटी सड़कों से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
निगम द्वारा शुरू की ये दो “पौठहोल रिपेयर एंड मैनेटेंनेंस वेन” सेवा किसी भी स्थान से शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित स्थान पर पहुंचेगी और सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का कार्य करेगी। इस रिपेयर वेन के साथ रोलर मशीन, कटर और रेडीमेड सेल मेक बैग उपलब्ध रहेंगे, जिनकी मदद से मौके पर ही गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर इस सेवा से शहर की सड़कों की स्थिति में तेजी से सुधार होगा और लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9871699494 भी जारी किया गया है, जिस पर नागरिक अपनी शिकायत के साथ अपना नाम, गड्ढे की लोकेशन और फोटो भेज सकते हैं। निगम टीम उस स्थान पर जल्द से जल्द पहुंचकर गड्ढे को भरने का कार्य करेगी।
यह पूरी कार्यवाही कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान के सुपरविजन में की जाएगी। निगम प्रशासन ने कहा है कि इस सेवा से फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।