Faridabad NCR
मंदिर के दान पात्र से चोरी करने वाले 2 आरोपीयो को PP NO 2 की टीम ने किया गिरफ्तार,चोरी के पैसे बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 दिसंबर। बता दें कि चंद्रमोहन पुत्र श्री फतेहचंद निवासी 2C/151 NIT 2 फऱी0 ने 08 दिसंबर को PP NO 2 सूचना दी कि उनकी कालोनी 2C मे पुलिस चौकी के साथ शिव मंदिर है तथा वह मंदिर की देख रेख करता है, 7 दिसंबर को समय शाम के समय पुजा पाठ करके घर चला गया था, अगले दिन शाम को मंदिर आया तो देखा कि मंदिर मे रखा हुआ दान पेटी ( छोटा गल्ला) जिसमे कालोनी वाले मंदिर मे पैसे दान करते है , नही मिला, दान पेटटी मे करीबन 8-9 हजार रुपये होगे, कोई नाम पता नामालुम मंदिर के दान पेटटी को (छोटा गल्ला) मंदिर के अंदर से चोरी करके ले गया। शिकायत पर थाना कोतवाली मे मामला दर्ज किया गया
मामले मे आगे कार्रवाही करते हुए पुलिस चौकी टाउन न0-2 ने आज आरोपी जितेन्द्र वासी नोझील जिला मथुरा उतर प्रदेश हाल मकान न. 55 नेहरु कालोनी 3 नम्बर फऱी0, अंकुर वासी मकान न. 72 वार्ड न. 02 पुरानी चुंकी ओल्ड फरी0 को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से चोरी के 6986रू बरामद हुए है दोनो आरोपी नशे के आदी है
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार जितेन्द्र पर पूर्व मे 2 मुकदमे दर्ज है तथा अंकुर पर 2 मुकदमें EXCISE ACT के दर्ज है।दोनो आरोपियो के माननीय अदालत से जेल भेजने के आदेश हुए है।