Faridabad NCR
लिंग्याज विद्यापीठ और छायंसा ग्राम सचिवालय में आपात स्थिति में फर्स्ट एड से लेकर बचाव तक का दिया प्रैक्टिकल प्रशिक्षण

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14, मई। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नचौली स्थित लिंग्याज विद्यापीठ और गांव छायंसा स्थित ग्राम सचिवालय में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेडक्रॉस, हरियाणा सिविल डिफेंस व एनएसएस ने मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। मुख्य उद्देश्य छात्रों व कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी देना था।
नागरिक सुरक्षा सीडीआई रतनवीर सिंह और नवीन कुमार ने बताया कि “आपातकाल के समय प्रशिक्षित नागरिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए जिला प्रशासन विभिन्न इलाकों में स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि वे आपदाओं के समय त्वरित और संगठित तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें। इसी के तहत स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड), सायरन की पहचान, स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके आपदा प्रबंधन, और आपातकालीन नंबरों का आदान-प्रदान जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही, लोगों को यह भी सिखाया जा रहा है कि वे संकट की स्थिति में कैसे शांत रहें और तेजी से फैसले लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आग बुझाने से लेकर किसी जख्मी व्यक्ति को अस्पताल ले जाने तक के बारे में न सिर्फ बताया गया बल्कि प्रैक्टिकल करके दिखाया भी गया जिससे किसी के मन में कोई संदेह न रहे।
प्रशिक्षण सत्र में बड़ी मात्रा में स्थानीय लोगो एवं युवा विद्याथियों ने भाग लिया। आपातकाल की परिस्थिति में पैनिक न होते हुए लोगों की सहायता करने के गुण भी सीखे साथ ही प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों को भरोसा भी दिलाया की वह हर स्थिति में जिला प्रशासन के साथ है।
अब तक इन लोगो को दिया गया प्रशिक्षण
डीसी विक्रम सिंह ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा डीएवी कॉलेज, सुषमा स्वराज कॉलेज और नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में बचाव प्रशिक्षण के गुण सिखाए गए। इससे पहले – सरपंचों, निगम पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों आरडब्ल्यूए अध्यक्षों, उद्योग प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया है।