Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु अभ्यास सत्र का हुआ शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 मई। निर्देशक आयुष हरियाणा एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशन में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में विशेष अभ्यास सत्र का शुभारंभ आज वीरवार को किया गया। यह सत्र दिनांक:- 22 मई से 24 मई तक सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इस अभ्यास सत्र में जिला शिक्षा विभाग से जुड़े पीटीआई/डीपीई शिक्षक भाग ले रहे हैं, जिन्हें योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे आगामी योग दिवस कार्यक्रम में अपने स्कूलों में छात्रों को योग प्रशिक्षण दे सकें और समाज में योग के प्रचार-प्रसार में योगदान दे सकें। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोनिषा लांबा ने बताया की इन 3 दिनों में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ विकास यादव द्वारा योग प्रशिक्षण कराया जाएगा। उन्होंने आगामी योग सत्रों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए जागरूक भी किया। यह आयोजन योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम है और विभिन्न विभागों की सहभागिता को दर्शाता है।