Faridabad NCR
मीडिया विभाग के दृश्य क्लब द्वारा प्रकाशोत्सव 2025 का हुआ शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के ‘संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी (सीएमटी)’ विभाग ने अपने रचनात्मक क्लब ‘दृष्य – क्रिएटिव केनवास’ के माध्यम से पांच दिवसीय ‘प्रकाशोत्सव- 2025’ का शुभारंभ किया। यह उत्सव 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें बीएससी विजुअल कम्युनिकेशन एंड मल्टी मीडिया टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता के साथ संस्कृति एवं सामूहिक भावना को प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त दीया, तोरण द्वार, लाइट इट अप, क्रिएटिव स्पार्क्स, ग्लो विद क्रिएटिविटी, रंग रंगीली रंगोली और कैंपस दीवाली उत्सव जैसी प्रतियोगिता होंगी। समापन पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
सी.वी.रमण ब्लॉक में द्वितीय तल पर मीडिया विभाग में आयोजित ‘प्रकाशोत्सव-2025’ के उद्घाटन समारोह की शुरुआत एक पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। दृश्य क्लब द्वारा अतिथियों और फैकल्टी सदस्यों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। उसके उपरांत डीन प्रो.अनुराधा शर्मा, मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। डीन प्रो.अनुराधा शर्मा ने अपने संबोधन में विभाग और आयोजन टीम को बधाई दी। उन्होंने इस नई पहल की सराहना करते हुए छात्रों को अपनी रचनात्मक क्षमताओं को सार्थक भागीदारी के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने दृश्य क्लब को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों और फैकल्टी के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ‘प्रकाशोत्सव 2025’ मीडिया विभाग के लिए एक नया मील का पत्थर है। ऐसी पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को दर्शाती है और रचनात्मकता के माध्यम से मानवीय समन्वय और सामाजिक विकास को प्रेरित करती है। हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हम स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए जरूरतमंद के साथ उत्सव अवश्य मनाएं।
कोऑर्डिनेटर डॉ.सोनिया हुड्डा ने दृष्य क्लब सहित डीन, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी का स्वागत किया। उन्होंने इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। दृश्य क्लब प्रेजिडेंट पलक अरोड़ा ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया। ‘प्रकाशोत्सव-2025’ में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे रंग-बिरंगे सेल्फी फ्रेम में सभी ने अपने-अपने चित्र लिए।