Connect with us

Faridabad NCR

प्रमोद कुमार मावी चुने गये विपुल प्लाजा एसोशिएशन सेक्टर 81 फऱीदाबाद के निर्विरोध प्रधान

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विपुल प्लाजा ऑफिस/शॉप्स ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-81 फऱीदाबाद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें प्रमोद कुमार मावी को निर्विरोध प्रधान चुना गया उनके साथ ही उपप्रधान पर विजय राजपूत, जरनल सेक्रेटरी पर गोपाल सेंगर, ट्रेजरार पर दीपक कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी पर क्रिशन जाट को निर्विरोध चुना गया। इस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में कऱीब 500 यूनिट है जिनको मिलाकर यह एसोसिएशन बनी है। चुनाव समिति में संजय लखानी,गुंजन कौशिक व रवीन्द्र वासवान ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न करके नई टीम को बधाई दी। नवनियुक्त प्रधान प्रमोद मावी ने कहा कि प्लाजा की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा सभी मेंबरों ने मिलकर नई टीम का स्वागत किया और  कहा कि आज के समय में पूरी टीम को बिना चुनाव के निर्विरोध चुन कर आना आपसी भाईचारे की एक मिसाल है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com