Faridabad NCR
महावीर जयंती के अवसर पर प्रसाद व भोजन का वितरण किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 अप्रैल। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, 461-बी, सेक्टर 15 ने सोमवार को भगवान महावीर जयंती के मौके पर प्रसाद व भोजन वितरण का आयोजन किया। जैन सभा सदैव ही गरीबों के उत्थान हित व जन-कल्याण के कार्य करती रहती है। इसी श्रृंखला में कोरोना वायरस आपदा के समय में भोजन के 500 पैकेट हर रोज गरीब व जरूरतमंदों व्यक्तियों में बांटने की व्यवस्था की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए सभा के प्रधान अजित जैन ने बताया कि वे तथा महामंत्री एस.एन. जैन, उपप्रधान सुशील व रविंदर जैन, कोषाध्यक्ष जिनेश्वर जैन, सह सचिव पुनीत जैन तथा सहकोषाध्यक्ष धीरेन पारिख आदि सभी पदाकाधिकारी जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं। देश में लागू लाकडाउन में गरीबों की मदद के तहत भोजन व्यवस्था के अतिरिक्त 60 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री रिलीफ फंड तथा 60 हजार रुपए की धनराशि प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भी भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में भी 40 हजार रुपए की धनराशि सकल जैन समाज की ओर से भेजी गई है।
श्री जैन के मुताबिक इससे पहले भी जैन सभा विभिन्न राज्यों में बाढ़ आपदा के समय प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए अनुदान भेजती रही है तथा सर्दियों के मौसम में कम्बल व गर्म वस्त्र भी वितरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर यह कार्य करने में सकल जैन समाज का सहयोग मिला, इसके लिए सभी सदस्यों का सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद।