Faridabad NCR
प्रवीण चौधरी ने बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर करवाया विकास कार्याे का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भांकरी में बेहतर सीवरेज प्रणाली व नालियों के निर्माण के कार्य की आज शुरूआत की गई। इस दौरान भाजपा ओबीसी सैल के महामंत्री एवं वार्ड नंबर 16 के समाजसेवी प्रवीण चौधरी ने गांव के बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर विकास कार्याे का शुभारंभ करवाया। इन विकास कार्याे पर करीब 3 करोड़ की लागत आएगी। पिछले 70 सालों के बाद बडखल विधानसभा क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है, जब गांवों में भी सीवरेज लाईन डाली जाएगी, जबकि अब से पूर्व लोग यहां सीवरेज न होने के चलते बदहाली के दौर से गुजर रहे थे। इस मौके पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां देश-प्रदेश में विकास कार्याे की बौछार कर रहे है वहीं फरीदाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा के आर्शीवाद से बडखल क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है और भाजपा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास कर रही है क्योंकि सरकार की सोच है कि गांवों में भारत बसता है इसलिए गांवों में रहने वाले लोगों को भी शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं मिलना उनका हक है। श्री चौधरी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर व विधायिका सीमा त्रिखा द्वारा क्षेत्र में समान विकास करवाया जा रहा है और गांव भांकरी में जिन विकास कार्याे की आज शुरूआत हुई है, उनके पूरा होने के बाद यहां के लोग भी बेहतर जीवन यापन करेंगे। प्रवीण चौधरी ने कहा कि वार्ड नंबर 16 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी विकास का पहिया जोरों से चल रहा है और यहां के लोगों को भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सरकार व प्रशासन कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहा। इस दौरान गांव के बुजुर्गाे ने प्रवीण चौधरी को आर्शीवाद दिया। गौरतलब है कि केेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायिका सीमा त्रिखा ने पिछले दिनों इस क्षेत्र में सीवरेज व नालियों के निर्माण कार्याे का शिलान्यास किया था और इसी के तहत आज इन विकास कार्याे का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर चौधरी धीरज सरपंच, चौधरी मास्टर तुरमल जी, चौधरी महेंद्र नंबरदार, चौधरी धन सिंह, जगदीश फागना, जगत फागना, मनजीत अवाना, श्रीराम फागना, राम कुमार पंडित सहित अनेकों गणमान्य लोग और युवा शक्ति मौजूद थी।