Faridabad NCR
भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रवेश मेहता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 मई। हरियाणा में बेहतर सरकार लाने के प्रयास को लगातार बल मिलता जा रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढाने के लिए शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता हरियाणा के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने टोपी पहनाकर भाजपा प्रवेश मेहता को पार्टी में शामिल कराया। पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में प्रवेश मेहता आप पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने पार्टी की नीतियों में आस्था प्रकट की। मेहता ने कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली एवं विचारधारा से प्रभावित हैं। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देती है। उनके नेतृत्व में दिल्ली के लोगों को गुड गवर्नेंस मिली है, जो लोगों के भले के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर पार्टी के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है। जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में युवा, महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है। आने वाले पंचायत एवं नगर-निगम चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है, आज जनता त्राहिमाम कर रही है। महंगाई ने मध्यम एवं गरीब वर्ग की कमर तोडकऱ रख दी है। भाजपा केवल पूंजीपतियों के हक की बात करती है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पल-बढ रहा है और संरक्षण पा रहा है। शहर के लोग आम आदमी पार्टी की विचारधारा से एकत्रित हो गए हैं। लेाग बेहद परेशान हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, सीवर के ढक्कन नहीं, प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह त्रस्त है। उन्होने कहा कि निगम में हुए 200 करोड़ से अधिक घोटाले के आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए, मगर सत्ताधारी भाजपा सरकार के प्रतिनिधि अपनी जान बचाने के लिए ऐसे अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उन पर आंच न आए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और आने वाले निकाय चुनावों मेंं इसका परिणाम सबके सामने होगा। आज भारी संख्या में युवा साथ, महिलाएं एवं समाज के अन्य वर्गों के लोग पार्टी में रूचि दिखा रहे हैं। कांग्रेस एवं भाजपा की भ्रष्ट नीतियों से तंग आकर आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प नजर आ रही है। इस अवसर पर आप पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के साथ जिला सचिव भीम यादव, राकेश भड़ाना, रतनलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।