Faridabad NCR
गणतंत्र दिवस समारोह को हर्ष और गौरवमयी पूर्ण ढंग से मनाने के लिए तैयारियां शुरू
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जनवरी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में को हर्ष और गौरवमयी पूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गणतंत्र समारोह की तैयारियों के मद्देनजर स्थानीय एचएसवीपी के सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक टीमों द्वारा रिहर्सल की गई। नगराधीश बैलीना ने सभी टीम इंचार्ज को सांस्कृतिक कार्यक्रमों बारे दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि गणतंत्र समारोह को भव्य और रंगारंग बनाने के लिए पहली बार सूर्यनमस्कार योग को भी शामिल किया गया है। सूर्यनमस्कार योग में 12 चरण होते हैं। सात मिनट के सूर्यनमस्कार योग में व्यायाम की विभिन्न क्रियाएं शामिल होती हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छह स्कूलों की टीमों का चयन किया गया है। ये टीमें देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगी। इनमें सिरडी साईं बाबा स्कूल की टीम देश भक्ति एक्शन सोंग-ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का…। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी-तीन की टीम हरियाणवी लोकनृत्य-छोरा में हरियाणे का… पर अपनी सामूहिक प्रस्तुती देंगी। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की टीम, देश भक्ति एक्शन सोंग-थोड़ी सी धूप मेरी मिट्टी है मेरे वतन की… पर अपनी प्रस्तुति देंगे। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नम्बर पांच एनआईटी के बच्चों का लोकनृत्य, भूमरो भूमरो श्याम रंग पर अपनी प्रस्तुती देंगे। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी नंबर पांच की टीम पंजाबी लोकनृत्य-आओ जी, आया नू यलवाड हमारे जो आप पधारे पर प्रस्तुती देगे। इसी प्रकार सैंट कोलम्बस स्कूल सैक्टर 16ए की टीम, राजस्थानी लोकनृत्य, कामण दिल्ली दरवाने कामण पर प्रस्तुती देंगे। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो, डम्बल, स्काउट्स गाइड्स, प्रजातंत्र के प्रहरी और एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्द्र कौर, पतंजलि योग सीमिती के राज्य संगठन मंत्री जयपाल शास्त्री, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार, पतंजलि योग सीमिती के जिला प्रभारी अंकुर सिंह, महिला जिला प्रभारी प्रेमलता तथा शिक्षा विभाग के अध्यापकगण मौजूद रहे।