Connect with us

Faridabad NCR

आगामी 26 नंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 नवंबर। ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशनज़ वर्कर यूनियन हैड ऑफिस हिसार ने 26 नंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिस को लेकर आज बिजली विभाग में उपमंडल कार्यालय नंबर 1,5 व जवाहर कॉलोनी एन आई टी फरीदाबाद, उपमंडल कार्यालय खेरीकला, छाइंससा,बड्रोला ग्रेटर फरीदाबाद, उपमंडल कार्यालय नंबर 4 ओल्ड फरीदाबाद  पर गेट मीटिंग करी गई। गेट मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश शास्त्री, राज्य उपाध्यक्ष सतपाल नरवत व राज्य सदस्य शब्बीर अहमद गनी ने  केंद्र एवं राज्य सरकार की कथित कर्मचारी, मजदूर व किसान विरोधी नीतियों और कर्मचारियों की लंबित मांगों के प्रति उपेक्षपुर्ण रवैए से अवगत कराते हुए 26 नंबर की हड़ताल में शामिल होने का आव्हान किया और राष्ट्रव्यापी हड़ताल में मांगों को लेकर तमाम कर्मचारी फील्ड में जाकर बिजली निगम मैनेजमेंट ,व सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे दिनांक 23 नवंबर 2020 को उपमंडल अधिकारी नंबर 3 व टी एस डिविजन, ग्रेटर डिवीजन में गेट मीटिंग की जाएंगी, 24 नवंबर को उपमंडल कार्यालय नंबर 2, इंडर्शियल एरिया में गेट मीटिंग की जाएगी और पूरी यूनिट कार्यकारणी मोटरसाइकिल से जत्थे के रूप में सभी कर्मचरियों के पास जाकर हड़ताल पर जाने का आव्हान किया जाएगा। कर्मचारियों के मुख्य मांगे : कच्चे कर्मचारी को बीच से ठेकेदार निकालकर सीधा निगम बोल कर रखा जाए तब तक समान काम समान वेतन मान लागू किया जाए, ई एस आई सेवा को वेतन से ना जोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाना जाय। पुरानी पैँशन लागू की जाए। एक्स ग्रेशिया पॉलिसी तुरंत प्रभाव बिना शर्त के लागू की जाए। डीए और एलटीसी पर रोक हटाने। सभी काम ठेके पर देने की बजाय निगम द्वारा खुद करवाए जाने जाए, नॉन फेटल और फेटल एक्सीडेंट पर सहयोगी कर्मचारी को चार्जशीट प्रताड़ित करना बंद किया जाए। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बंद की जाए ।स्वैच्छा से बदली करवाने वाले कर्मचारियों को ही तबादला किया जाए। पेपर पास ना होने पर कर्मचारी को नौकरी से बाहर ना निकाला जाए। नए वेतनमान के अनुसार नए भत्ते जारी किए गए ।भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। निजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए आदि मांगे उठाई जाएगी।
गेट मीटिंग को मनोज जाखड़ केन्द्रीय सदस्य, अशोक कुमार सर्कल साचिव, रामचरण पुष्कर अतरिक्त सर्कल सचिव,बलबीर बलगोर सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव, युद्धवीर खत्री सर्व कर्मचारी संघ जिला कैशियर, फूलमन भारती पूर्व चेयरमैन, भूप सिंह कौशिक, दिनेश यूनिट प्रधान, गिरीश कुमार राजपूत, अशरफ़ खान, यूनिट सचिव, दिगम्बर सिंह, डालचंद, यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान, सुरेन्द्र शर्मा यूनिट कैशियर, सुभोद कुमार यूनिट उपप्रधान जोगिंदर सिंह यूनिट संगठनकर्ता आदि ने सम्बोधित किया।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com