Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक और पंजाबी सभा फरीदाबाद द्वारा मनाए जा रहे दशहरा पर्व की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सुबह से ही दशहरा मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों को खड़ा किया जा रहा है। इन पुतलों को देखने के लिए सुबह से ही दशहरा मैदान में लोगों का आवागमन शुरु हो गया है। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने बताया कि दशहरा पर्व की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और आज दशहरा पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होनें बताया कि दोपहर2,30 मंदिर से निकल जाएगी क आर्य समाज मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि मंदिर तक पहुंचेगी इस यात्रा में भव्य झांकियां होगी, जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम शाम को होगा, इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, बडखल के विधायक धनेश अदलखा तथा पूर्व विधायक चंद्र भाटिया शिरकत करेंगे और तीर चलाकर रावण के पुतलों का दहन सूर्यास्त के समय होग़ा उन्होंने बताया कि 75वां दशहरा पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर के पदाधिकारी, सदस्य और पंजाबी सभा के लोग पूरी तत्परता से रातभर दशहरा पर्व की तैयारियों में जुटे रहे और इस पर्व को मनाने में शासन प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाईचारे के प्रतीक दशहरा पर्व को सफल बनाने में अपना सहयोग करे और इस पर्व का पूरा आनंद उठाए।