Faridabad NCR
फरीदाबाद शहर की सबसे पुरानी रामलीला की तैयारी ज़ोरो शोरों पर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद शहर की सबसे पुरानी रामलीला जो की अपने 74वें वार्षिक कार्यक्रम की ज़ोरो शोरों से तैयारियां कर रही है। इस इतिहासिक और पौराणिक मंच पर श्री मद रामायण का शुभारम्भ दिनांक 29 सितम्बर 2024, रात्रि 9 बजे होने जा रहा है। ये उद्घाटन मंत्री भारत सरकार – श्री कृष्णपाल गुर्जर के कर कमलों द्वारा संपन्न होना तय पाया गया है। गरिमामयी उपस्थिति में बड़खल विधान सभा भाजपा प्रत्याशी श्री धनेश अदलखा, मेयर सुमन बाला एवं फरीदाबाद उद्योग जगत की कई नाम जानी हस्तियां शामिल रहेंगी। कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया की निरंतर बारिश के कारण काफी समस्याएं आरही है पर सदस्यों के जोश और उत्साह में ज़रा कमी नहीं है। सभी पूरे हर्ष उल्लास से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। यही नहीं कमिटी के सचिव वैभव लड़ोइया ने बताया की पिछले हफ्ते कमिटी के सदस्य मिलकर भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन करके आये व सभी ने रामायण मंचन की इजाज़त ली और उनका कहना है की इस प्रथा को आगे भी चलाया जाएगा। कमिटी ने गुज़रे रविवार भूमि पूजन कर मंच बांधना शुरू कर दिया है। शहर में जहाँ एक तरफ गणेश जी को विदाई दी जा रही हैं वहीं दूसरे और भगवन श्री राम के स्वागत की तैयारी की जा रही है।