Faridabad NCR
फरीदाबाद में 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर फरीदाबाद पुलिस की तैयारियां पूरी : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर फरीदाबाद में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। फरीदाबाद-10 लोकसभा में जिला फरीदाबाद के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है और उसकी सहायता के लिए एक इंस्पेक्टर को 2 IC लगाया गया है। जिला फरीदाबाद में मतदान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 6000 से भी ज्यादा का पुलिस बल जिसमें होमगार्ड, एसपीओ तथा पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है, तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा 13 इंटरस्टेट तथा 3 इंटरडिस्ट्रिक्ट नाके लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा नशा व शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। लोकसभा चुनाव के दिन विषम परिस्तिथियों से निपटने के लिए पोलिंग बूथ पर तुरंत रिपोर्ट करने हेतु पेट्रोलिंग पार्टियाँ तैनात की गई हैं फरीदाबाद के प्रत्येक जोन में एक-एक प्लाटून को स्ट्राइकिंग फोर्स के तौर पर रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर कानून व शांति व्यवस्था कायम करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उचित कानून व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बल की दो कम्पनियां तैनात की गई हैं।
16 मार्च 2024 को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद फरीदाबाद पुलिस द्वारा शराब तस्करी, अवैध हथियार तथा नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाए गए जिसमें निम्नलिखित कार्रवाई की गई।
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए आदर्श आचार संहिता के दौरान 521 मुकदमे दर्ज कर 505 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 32954 लीटर अवैध शराब बरामद की गई
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 116 मुकदमे दर्ज करके आरोपियों के कब्जे से 127 अवैध हथियार व् 137 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 72 मुकदमे दर्ज कर 84 आरोपी गिरफ्तार किए और उनके कब्जे से 51.5 किलोग्राम गांजा, 31.5 किलोग्राम डोडा पोस्त, 5 किलोग्राम चरस, 1.5 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ, 56 ग्राम स्मैक, 214 कैप्सूल तथा 66 इंजेक्शन किए बरामद।
फरीदाबाद पुलिस ने भगोड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आदर्श आचार संहिता के दौरान 238 पीओ तथा 148 बेल जंपर को गिरफ्तार किया है।
आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस फरीदाबाद द्वारा 298 गैर जमानती वारंट तामिल किए गए हैं।
चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक 4392 हथियार जमा कराए हैं।
आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में फरीदाबाद के सभी जोन के पुलिस अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के इस पर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है और साथ ही पुलिस आयुक्त ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया और वहां पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए। आमजन को भी निर्भीक होकर मतदान करने तथा किसी के दबाव में ना आने के लिए जागरूक किया गया। फरीदाबाद पुलिस ने मतदान के दौरान सुरक्षा के सारे इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी तैनात की गई है। फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है और सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम पूरे किए गए हैं।