Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 दिसंबर। बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि उपमडंल मे सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए बनाए गए वैक्सीन का क्रियान्वयन चरणबध तरीक़े से सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिस भी अधिकारी को जो दायित्व मिले, उसे सरकार द्वारा जारी गाइड के अनुसार निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम पंकज सेतिया ने ये दिशा निर्देश आज शनिवार को सूरज कुण्ड के सनबर्ड होटल के कान्फ्रेंस हाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिए।उन्होंने कहा उपमडंल मे चार चरणों में वैश्विक महामारी करोना के बचाव के वैक्सीन लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बड़खल ब्लाक फोर्स होने के नाते मुझे जो भी दायित्व मिलेगा उसके क्रियान्वयन में कोई कोर कसर नही रहने दूगां।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बना कर जिम्मेदारी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में डाक्टर अभिषेक परासर ने उपमडंल मे कोविड वैक्सीन के क्रियान्वयन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को, दूसरे चरण में पुलिस, आर्मड फोर्सेज तथा म्युनिसिपल कोर्पोरेशन और फर्ट लाइन के कर्मचारियों को लगाएं जाएंगे।इसी प्रकार तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु के लोगों तथा चौथे चरण में 50 साल से कम आयु के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। बैठक में, डाक्टर शशि गांधी, डॉक्टर अभिषेक परासर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीडीपीओ, नायब तहसील यशवंत सिंह, डॉक्टर रिचा, डॉक्टर अन्जलि सहित उपमडंल की ईएसआई, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सकों ने भाग लिया।